# एस जयशंकर ने धो डाला, कहा- आतंकी गतिविधियों के लिए बेहद माकूल माहौल पैदा कर रहा है कनाडा

(मानवीय सोच) : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में बिना नाम लिए कनाडा को धो डाला. ये भारत की वैश्विक कुटनीति को बखूबी बताता है. ऐसा नहीं है कि भारत कनाडा के आरोपों का सीधा जवाब देना नहीं चाहता था, लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसके लिए दूसरा मंच चुना है. न्यूयॉर्क में एस जयशंकर ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में अमेरिका के राजदूत रहे केनेथ जस्टर ने किया था.

निज्जर की हत्या के आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडा से कहा है कि ऐसा कोई भी काम करना भारत सरकार की नीति नहीं है. हमने कनाडा से कहा था कि अगर उनके पास कोई अहम जानकारी है तो वो भारत के साथ साझा करें. उन्होंने कहा कि कनाडा में आतंकवादी गतिविधियों के लिए बेहद अनुकूल माहौल है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अगर कोई मुझे कुछ ठोस सबूत देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसी घटना है