# ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव को खुला चैलेंज

लखनऊ : (मानवीय सोच) घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करेंगे। जबकि इससे पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन बुधवार को दाखिल किया।

इन दौरान गठबंधन दलों के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके बाद एनडीए नेताओं ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया। प्रचार अभियान के पहले दिन ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का एक बयान काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, नामांकन के बाद ओम प्रकाश राजभर ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया। प्रचार अभियान के दौरान सुभासपा प्रमुख अखिलेश याद को खुली चुनौती देते नजर आए। उन्होंने कहा, “पहले मैं दूसरे जगह था, अब वो लोग बेचारे बहुत परेशान हैं। लेकिन घबरा मत तू लोग, जेतना धोखा तू लोग हमरा नेता के देले हव ओकर व्याज सही लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं।”