कंप्यूटर से होगी NEET-UG की परीक्षा

नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर स्टूडेंट्स में काफी रोष देखा जा रहा है। पेपर लीक का यह मामला सड़कों से होकर संसद भवन तक पहुंच गया है। जांच एजेंसी भी इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी भी जांच चल रही है। इस बीच नीट-यूजी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। ये परीक्षाएं पहले की तरह पेन और पेपर मोड के बजाय कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जा सकती हैं। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पांच मई को नीट-यूजी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नतीजे चार जून को घोषित किए गए, लेकिन इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे। एनटीए ने हाल ही में स्थगित की गई कई परीक्षाओं की नई डेट जारी की थी। अब इन परीक्षाओं में एनटीए ने बदलाव कर दिया है। ये परीक्षाएं अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी, जो पहले की पेपर और पेन वाली व्यवस्था से अलग है। 2018 से लगातार कंप्यूटर के जरिए होती आ रही इस परीक्षा को इस बार एनटीए ने पेन-पेपर मोड में कराया था, जिसके बाद पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली थी।