कर्नाटक (मानवीय सोच) दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे का रहने वाले बीजेपी के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के तार उदयपुर में कन्हैलाल की घटना से जुड़ने के संकेत मिले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवीण ने पिछले महीने 29 जून को कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट किया था। फिलहाल पुलिस प्रवीण की हत्या की जांच उदयपुर के ऐंगल से भी करने में जुट गई है। बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट किए जाने को लेकर कन्हैयालाल की पिछले महीने की 28 तारीख को राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण की ओर से उदयपुर की घटना के ठीक एक दिन बाद यानी 29 जून को एक फेसबुक पोस्ट किया गया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, था, एक ‘गरीब दर्जी’ का सिर कलम किया जा रहा है और हत्यारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी जा रही है। इसके साथ-साथ प्रवीण ने कांग्रेस पर भी हमला बोला था, जो कि राजस्थान में सत्ता में है।
हमलावरों ने शेयर किया था वीडियो
उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैयालाल की 28 जून को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर सिर कलम कर हत्या कर दी थी। बाद में हमलावरों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कन्हैयालाल की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे शेयर भी किया। कन्हैलाल की हत्या के बाद राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
विहिप ने बुलाया बंद
दक्षिण कन्नड़ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। प्रवीण की हत्या से आक्रोशित बीजेपी समर्थन सड़कों पर उतर आए हैं। कई हिंदू संगठनों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विहिप ने बुधवार को जिले के कदाबा, सुलिया और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया है।
दुकान बंद कर घर लौटते समय हुआ था हमला
पुलिस के मुताबिक, बेल्लारे का रहने वाला नेत्तारू मंगलवार देर शाम को अपनी दुकान अक्षय पॉल्ट्री फार्म बंद करने के बाद घर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उसने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन सिर पर वार किए जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ नेत्तारू को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई है।