(मानवीय सोच) : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्य तिथि 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी. योगी आदित्यनाथ सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह पूरे राज्य में ‘देश के प्रति उनके योगदान के लिए’ जाने जाते थे.
सिंह ने कहा कि 21 अगस्त को शहर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में उनके लगभग 50,000 प्रशंसक होंगे. गृह मंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा राज्य भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह ने कहा, “अब से, हम कल्याण की याद में हर साल 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस मनाएंगे. हमने अलीगढ़ में रामघाट रोड का नाम बदलकर रामघाट-कल्याण मार्ग करने का भी प्रस्ताव रखा है. इसे चार लेन सड़क के रूप में विकसित करने के लिए 517 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.