कश्मीर में भी चलेगा बुलडोजर, आतंकियों से निपटने के लिए LG मनोज सिन्हा का बड़ा ऐलान

यूपी सरकार की पहचान बन चुका बुलडोजर एक्शन अब जम्मू-कश्मीर में भी किए जाने की तैयारी चल रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने आतंकियों को पनाह देने की कोशिश की तो उसका घर जमींदोज कर दिया जाएगा। एलजी ने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का भी आह्वान किया। मनोज सिन्हा ने कहा कि स्थानीय लोग, सुरक्षाबल तथा स्थानीय प्रशासन अगर एक हो जाए तो सालभर में जम्मू-कश्मीर से आतंक खत्म हो सकता है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वो किसी भी निर्दोष को नुकसान न पहुंचाएं लेकिन दोषियों को बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकवादियों को पनाह देता है तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। इसको लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर अत्याचार हो रहा है। ये अत्याचार नहीं है,

बल्कि न्याय की मांग है तथा ये जारी रहेगा। मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारा पड़ोसी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह हमें चिंतित नहीं कर रहा बल्कि यहां के लोग ही उसके निर्देश यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान करना केवल सुरक्षा बलों और प्रशासन का ही काम नहीं है, बल्कि यहां के लोगों का भी काम है। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग आतंकियों को पनाह देते हैं तथा कहते हैं कि हम उनके साथ अन्याय कर रहे हैं, तो यह सच नहीं है। वह गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को आतंकवादियों द्वारा एक स्थानीय चिकित्सक तथा छह प्रवासी मजदूरों की हत्या का के बारे में बोल रहे थे।