# कानपुर में गदर-2 मूवी में बवाल : मल्टीप्लेक्स में बाउंसरों ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कानपुर : (मानवीय सोच)  साउथ एक्स मॉल में गदर-2 फिल्म के दौरान बवाल हो गया। यहां AC बंद होने पर पब्लिक ने हंगामा कर दिया। टिकट का पैसा रिफंड करने की मांग करने लगे। इस दौरान मॉल के बाउंसरों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई दर्शकों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद घायल दर्शक की तहरीर पर मॉल के मैनेजर समेत 25 पर FIR दर्ज हुई है।

साउथ सिटी के किदवई नगर में साउथ एक्स मॉल है। इसके सिनेमाघर में बुधवार को गदर-2 फिल्म का नाइट शो चल रहा था। इस दौरान, बीच शो में ही हॉल की AC बंद हो गई। उमस और गर्मी से पब्लिक बेहाल हुई तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस करने को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर जूही थाने की SSI सरिता मिश्रा समेत भारी पुलिस फोर्स मॉल पहुंची।