# काशी के होटलों में बुकिंग फुल, मुंहमांगी कीमत

वाराणसी : (मानवीय सोच) दीयों की रोशनी की दमक से पहले ही काशी में पर्यटन व्यवसाय में पर्यटकों की बुकिंग से दमकने लगाया है। एक माह पहले ही ज्यादातर होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद गंगा किनारे होटलों और लॉज में कमरे नहीं मिल रहे हैं। दीप मालाओं की शृंखला का गवाह बनने के लिए पर्यटक टूर ऑपरेटरों की मदद ले रहे हैं। इस वजह से ट्रेवेल्स की गाड़ियों और टैक्सी की मांग बढ़ी है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह के मुताबिक, मांग को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से छोटे चार पहिया वाहनों को मंगाना पड़ रहा है। 

टूरिस्ट प्रबंधक अनिल त्रिपाठी के मुताबिक, पर्यटकों से होटल फुल हैं। मगर अभी भी मांग को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोशिश है कि काशी आने पर पर्यटक अधिक से अधिक समय तक काशी में रुके और जिले के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों का भी दौरा करे। कई पर्यटकों ने दिन की गड़बडी के कारण 27 नवंबर की दोपहर तक की बुकिंग कराई है। अब उन्हें देव दीपावली पर परेशानी हो रही है।