आजमगढ़ : (मानवीय सोच) जनपद में दो दिवसीय प्रवास के लिए जनपद पहुंचे जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की सुबह चंद्रमा ऋषि आश्रम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद सूर्य प्राकट्य रथ यात्रा को विधि विधान से पूजन अर्चन कर रवाना किया और खुद लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं।