बाराबंकी में शनिवार को 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान, इलाज और उन्मूलन को गति देना है। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। यह अभियान भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य का हिस्सा है। इस दौरान विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसमें टीबी की स्क्रीनिंग और उपचार की सुविधा दी जाएगी। अनुप्रिया पटेल ने समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की ताकि टीबी जैसे गंभीर रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। जिन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन की योजना पर प्रकाश डाला।
