दिल्ली : (मानवीय सोच) फाइन इंडिया ऑर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी में आरती जवेरी की ‘अद्वैया भ्रमण’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया. कला की दुनिया में आरती जवेरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. प्रदर्शनी में आरती जवेरी की कलाकृतियां उनके कमाल के काम की गवाही दे रही हैं.
अद्वैया भ्रमण प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जाने-माने मूर्तिकार पद्मभूषण रामदी सुतार भी मौजूद रहे. प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कला की खूबसूरती यही है कि हम सबको जोड़ती है.
बता दें कि आरती जवेरी का नाम कला की दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. जिसकी झलक अद्वैया भ्रमण प्रदर्शनी में साफतौर पर दिखाई दी. आरती जवेरी का सफर एक पोर्ट्रेट से शुरू हुआ और फोटोग्राफी से लेकर 2D और 3D पेटिंग्स तक पहुंचा. जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कामों का कला की दुनिया में लोहा मनवाया.