ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

केकेआर के लिए खेल चुका है ये ऑलराउंडर, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद क्रिकेट को कहेगा अलविदा

चेम्सफोर्ड: नीदरलैंड के ऑलराउंडर रेयान टेन डोशेट ने 2021 के अंत में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 41 वर्षीय डॉयचे को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए डच टीम में शामिल किया गया है।

2006 में डेब्यू

रेयान टेन डोशेट ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका में एक प्री-सीज़न मैच के दौरान ग्राहम गूच को प्रभावित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसके बाद 2003 में ड्यूश को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला।

 

नीदरलैंड के प्रसिद्ध क्रिकेटर रेयान टेन डोशेट ने सभी प्रारूपों में 554 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17,046 रन बनाए और 348 विकेट लिए। यही वजह है कि उनके क्रिकेट फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।

दोशे ने कहा – ‘धन्यवाद’

एसेक्स द्वारा जारी एक बयान में, रयान डिक्शन ने कहा, “मैं क्लब में मेरे साथ खेलने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस माहौल में खेलना एक अद्भुत अनुभव रहा है, एक ऐसा संगठन जिसके भीतर व्यक्ति विकसित होता है। मुझे बेहद गर्व है इसका हिस्सा बनने के लिए।

नीदरलैंड के लिए खेले इतने मैच

रेयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। वह 2019 में टी 20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने खिताब का बचाव करने में अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे।

 

ड्यूश KKR . का हिस्सा थे

रयान टेन ड्यूश 2011 से 2015 तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले और 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे। कुल मिलाकर, ड्यूश ने कोलकाता के लिए 29 मैच खेले, जिसमें औसतन 326 रन बनाए। 23.28 और 2 विकेट लिए।

भारत में विद्रोह हुआ था

वर्ल्ड कप 2011 में रेयान टेन डॉयचे हिट रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय सरजमीं पर हंगामा किया था। रेयान ने 2 शतक बनाए थे, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 119 और आयरलैंड के खिलाफ 106 शतक यादगार रहे।

Source-agency News

Scroll to Top