ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

क्या रवि शास्त्री और विराट कोहली को किताब के विमोचन में लापरवाही की सजा मिलेगी?

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट टीम इंडिया के खेमे में कोरोना वायरस के प्रवेश के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद लंदन में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था.

रवि शास्त्री को हुआ था कोरोना
चौथे टेस्ट से पहले एक फाइव स्टार होटल में हुए समारोह के बाद रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव पाए गए। इन सभी ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं।

 

योगेश परमार भी पॉजिटिव
भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद भारतीय टीम ने पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। समारोह में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके साथी मौजूद थे, जिसमें बाहर के मेहमान भी शामिल हुए थे और ब्रिटेन में नियमों में ढील के कारण किसी ने मास्क नहीं पहना था।

बीसीसीआई से नहीं ली अनुमति
पीटीआई के मुताबिक, यह पता चला है कि शास्त्री या कोहली ने टीम होटल में उस समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई से लिखित अनुमति नहीं ली थी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अनुमति राष्ट्रपति सौरव गांगुली या सचिव जय शाह से नहीं ली गई थी। शायद उन्हें लगा कि अगर ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में ढील दी जाती है, तो अनुमति की जरूरत नहीं है।

इस अधिकारी की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे का काम ऐसे सेलिब्रेशन की सारी कागजी कार्रवाई पूरी करना और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना है.


गिरीश डोंगरे (फोटो-ट्विटर)

शास्त्री और कोहली को मिलेगी सजा?

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘शास्त्री या कोहली को टी20 विश्व कप से पहले इस कृत्य के लिए दंडित किए जाने की संभावना नहीं है। उसके बाद शास्त्री जाने वाले हैं।’ अगर कोहली कप्तान हैं तो उन्हें भी सजा नहीं मिलेगी. डोंगरे से पूछा जा सकता है कि उन्होंने एक प्रशासनिक प्रबंधक के रूप में क्या किया।

‘खिलाड़ी डरे हुए थे’

बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई चाहता था कि वह खेले लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ी इतने डरे हुए थे कि दोनों बोर्ड उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए। वह दस और दिनों तक आइसोलेशन और बुलबुले में रहने से डर रहा था। लेकिन जब शास्त्री की किताब के विमोचन के लिए जाने को तैयार हुए तो उन्होंने समझदारी क्यों नहीं दिखाई।

 

पंत के मामले से नहीं सीखा

अब सवाल यह उठता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऋषभ पंत के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को भीड़ से दूर रहने को कहा था, क्या इसे लागू किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘यूके में नियमों में ढील दी गई है, लेकिन इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए था। इन लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया और संक्रमण के मामले आने पर डर गए।

Source-agency News

Scroll to Top