रिश्वतखोर पुलिसवाले खाकी के दामन को हर महीने दागदार कर रहे हैं। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की कार्रवाईयाें में हर महीने कोई न कोई पुलिसवाला सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। घूसखोरी के इस खेल में दूसरे नंबर पर राजस्वकर्मी शामिल हैं। विभागीय आंकड़े के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। एंटी करप्शन टीम के अफसरों का कहना है कि 16 महीने में 15 कार्रवाई हुई जिसमें पांच पुलिसवाले रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
एंटी करप्शन की टीम ने जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक यानी 16 महीने में प्रदेशभर में भ्रष्ट अफसर कर्मियों पर नकेल कसने का भरपूर प्रयास किया है। शिकायत पर एंटी करेप्शन की टीम ने पीड़ित से मिलकर आरोपियों के हाथों में केमिकल लगे नाेट पकड़ा कर करीब 1.58 लाख रुपये की घूसखोरी का खुलासा किया है। टीमों ने सीतापुर में कोषागार के लेखाकार, रायबरेली में लेखपाल, हरदोई में उपनिरीक्षक, लखीमपुर में एडीओ पंचायत और लखनऊ में पुलिस कर्मियों, निगम कर्मी, कोषागार के बाबू आदि को घूस लेते पकड़ा है।
