ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

खाद्यान्न की रिकॉर्ड ढुलाई की ,उत्तर रेलवे ने पिछले वर्ष 14 हजार टन मेडिकल ऑक्सीजन

नयी दिल्ली (मानविया सोच): उत्तर रेलवे ने पिछले वर्ष कोविड महामारी के प्रकोप के बीच अस्पतालों और कोविड केंद्रों को आपूर्ति के लिए 14,403 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई की। यह भारतीय रेलवे द्वारा कुल तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई का लगभग 50 प्रतिशत है।

रेलवे की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि उत्तर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों में अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में आपूर्ति के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से 858 विशेष मालगाड़ियां चलाईं, जिनमें क्रायोजेनिक टैंकों और रोल-ऑन-रोल-ऑफ रोड टैंकरों का भी इस्तेमाल किया गया।

उत्तर रेलवे ने क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर बहु-विषयक मालढुलाई व्यवसाय विकास इकाइयां (बीडीयू) स्थापित की हैं और माल लदाई सुविधा बढ़ाने के लिए 44 माल शेडों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समर्थन करने के लिए अप्रैल और दिसंबर 2021 के बीच रिकॉर्ड 2.6 करोड़ टन खाद्यान्न को विभिन्न राज्यों में पहुंचाया। यह दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है।

बयान के अनुसार उत्तर रेलवे ने अप्रैल-दिसंबर 2021 से अब तक माल ढुलाई से सबसे अधिक आय 7,064 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं।

उत्तर रेलवे में पिछले वर्ष की तुलना में इस क्षेत्र में पटरी से उतरने की घटना में 44 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2018-19 में उत्तर रेलवे पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग फाटकों को समाप्त कर दिया गया है।

बयान के मुताबिक उत्तर रेलवे स्थित कोचों में बायो-वैक्यूम शौचालयों को फिट किया जा रहा है। उत्तर रेलवे में 495 किमी भाग में रेलगाड़ियों की सेक्शन गति बढ़ा दी गई है।

उत्तर रेलवे में तीन हिमालयी परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

कटरा-बनिहाल खंड पर, प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज के आर्क को बिछाने का काम अप्रैल 2021 में पूरा किया गया था। अंजी ब्रिज के तोरण का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है। इसी तरह ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन पर टनलिंग और ब्रिज का काम जारी है। तलहटी में एक सुंदर नया स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश बनाया गया है।

बयान के अनुसार रेलवे शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के मिशन की दिशा में काम कर रहा है। उत्तर रेलवे पर 70 प्रतिशत से अधिक रूट विद्युतीकृत है।

Scroll to Top