मेरठ में हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर में लूट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. ये तीन महीने पहले का मामला है जिसमें एक एवियशन कंपनी के पायलट ने शिकायत की थी कि उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई है, साथ ही हैलीपैड पर खड़े हेलिकॉप्टर के पुर्जे चोरी होने का भी आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस ने इस बारे में जांच करते हुए हेलिकॉप्टर लूट की बात से साफ इंकार कर दिया है. मेरठ के परतापुर हवाई पट्टी में खड़े हेलीकॉप्टर से पार्ट्स की लूट के मामले में नया मोड़ आया है. पायलट की शिकायत के बाद मामले में एसएसपी ने जांच बैठाई तो ये मामला पार्टनरशिप में विवाद का निकला. एसएसपी का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की कोई लूट नहीं की गई है, मामले की जांच जारी है. जांच के लिए मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने एएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. अब केस में इस बात की जांच की जाएगी कि आखिर पायलट ने हेलिकॉप्टर के पार्ट चोरी होने की बात क्यों कही और इस मामले में आखिर हुआ क्या था?
