बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा को गोली लग गई है और उन्हें ये गोली उनकी ही बंदूक से लगी है. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक ये घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है वो जब किसी काम से बाहर ज रहे थे तो गलती से उनके बंदूक से ही गोली चल गई. हालांकि गोली उनके पैर पर लगी है जो एक अच्छी खबर है. ऐसे में एक्टर को आनन फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं और वहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. गोविंदा को गलती से गोली लगई है, दरअसल एक्टर इस दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ है और खबर है कि उन्हें घुटने के पास गोली लगी है और एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोविंदा की गन यानि की रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक गोविंदा के परिवार की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
