(मानवीय सोच) : चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा को पूरी कर भारत लौटे हैं. पीएम मोदी का विमान नई दिल्ली न आकर सीधे बेंगलुरु में लैंड किया.
जहां से प्रधानमंत्री इसरो के कमांड सेंटर पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई और ऐलान किया कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर बीजेरी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे इसरो पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब वैज्ञानिक देश को इतनी बड़ी सौगात देते हैं तो जो दृश्य मुझे बेंगलुरु में दिखाई दे रहा है वही साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दिखा था.