# चांद की सतह से टकराया ‘लूना 25’

(मानवीय सोच) : रूस का चांद मिशन फेल हो गया है. लूना 25 लैंडिंग के दौरान चांद की सतह से टकरा गया, जिसके चलते उसका यह मिशन फेल हो गया. इससे पहले लूना 25 के भारत के चंद्रयान 3 से पहले चांद पर पहुंचने की आशंका जतायी जा रही थी.

शुरूआती जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दौरान लूना 25 का स्पीड कम नहीं हो पाया, जिसकी वजह से वह सीधे चांद की सतह से टकरा गया. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्‍कोस्‍मोस  ने इसकी पुष्टि कर दी है. एजेंसी ने बताया कि लूना-25 प्रपोल्‍शन मैनूवर के समय चंद्रमा की सतह से टकरा गया था. इस वजह से ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया है.

रूस ने 1976 के सोवियत काल के बाद पहली बार इस महीने की शुरुआत में अपना चंद्र मिशन भेजा था. यान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आने से पहले रोसकॉसमॉस ने शनिवार को जानकारी दी कि ‘असमान्य परिस्थिति’ उत्पन्न हो गई है और विशेषज्ञ समस्या का विश्लेषण कर रहे हैं.