# चीन की इकोनॉमी निकली अमेरिका से आगे : भारत बना तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

(मानवीय सोच) : दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जबकि चीन अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की नंबर-1 इकोनॉमी बन चुकी है. जापान और रूस भी इस मामले में भारत से पीछे हैं. जबकि जर्मनी, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देश टॉप-10 की लिस्ट में शामिल है.

कितनी बड़ी है भारत की इकोनॉमी ?

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स के डेटा के हिसाब से परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से भारत की इकोनॉमी का साइज 11.8 ट्रिलियन डॉलर है. जबकि चीन की इकोनॉमी 30.3 ट्रिलियन डॉलर और अमेरिका की 25.4 ट्रिलियन डॉलर की है. इस तरह चीन इस लिस्ट में नंबर-1 और भारत तीसरे नंबर पर है.

वहीं जापान की इकोनॉमी 5.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर और रूस की 5.32 ट्रिलियन डॉलर के हिसाब से पांचवे नंबर पर है. इस लिस्ट में जर्मनी 6वें (5.3 ट्रिलियन डॉलर), इंडोनेशिया 7वें (4.03 ट्रिलियन डॉलर), ब्राजील 8वें (3.83 ट्रिलियन डॉलर), फ्रांस 9वें (3.77 ट्रिलियन डॉलर) और ब्रिटेन 10वें (3.65 ट्रिलियन डॉलर) नंबर पर है.