नई दिल्ली (मानवीय सोच) डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 उम्मीद के मुताबिक नहीं गया। टीम को शुरुआती चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि फ्रेंचाइजी जारी सीजन के बुरे दौर को भुलाकर आगे बढ़ना चाहती है। फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई कि टीम के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी अगले सीजन में बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेंगे और ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके कप्तान बने रहने की उम्मीद है।
एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान कहा है कि वह अगले साल खेलेंगे। क्योंकि वह फैंस को निराश नहीं करना चाहता, खासकर चेन्नई के फैंस को। धोनी ने अगले साल खेलने के सवाल पर कहा, ”निश्चित रूप से, क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद न कहना अनुचित होगा। सीएसके के फैंस के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा।”
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी ने टीम मैनेजमेंट को बताया है कि वह आईपीएल 2023 के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीएसके के लिए 8 मैचों में कप्तानी करने वाले रविंद्र जडेजा के भी टीम से जुड़ने की संभावना है।