बस्ती : (मानवीय सोच) चेहल्लुम के जुलूस में उस वक्त हंगामा मच गया, जब लोग क्रेन से 20 फीट की तलवार निकालने की जिद पर अड़ गए. शिकायत मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंची तो जुलूस निकाल रहे लोग धरने पर बैठ गए. मामला बिगड़ते देख जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए दूसरे थाने की फोर्स बुलानी पड़ी. हालांकि, बाद में चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया
दरअसल, पूरी घटना 7 सितंबर की दोपहर की है. शहर के गांधीनगर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में एक क्रेन भी शामिल थी जिसमें 20 फीट की एक बड़ी सी तलवार लटक रही थी. इसे देख लोगों ने शिकायत की कि ये नई परंपरा डाली जा रही है. इससे पहले ऐसा नहीं होता था सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और क्रेन को गांधीनगर बाजार में रुकवा दिया