फर्रुखाबाद : (मानवीय सोच) एक सिपाही का एक आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिपाही ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है. छुट्टी का कारण जान कर हर कोई हैरान हो रहा है. सिपाही ने विवाह हेतु लड़की देखने जाने के लिए उच्च अधिकारियों से छुट्टी दिए जाने की मांग की है फिलहाल सिपाही के आवेदन पर सीओ महोदय ने पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया है
फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी पुलिस विभाग में पिछले तीन वर्ष से तैनात हैं. वर्तमान में कादरी गेट थाने में उनकी ड्यूटी रहती है सिपाही राघव चतुर्वेदी अविवाहित हैं. राघव के विवाह हेतु परिजनों ने कन्या देखी है और इसी के चलते उन्हें घर से बुलावा आया है इसी चलते सिपाही राघव चतुर्वेदी ने छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र में लिखा, ”सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने दूरसंचार के माध्यम से अवगत किया है कि वह प्रार्थी (राघव चतुर्वेदी) के लिए कन्या देखने जा रहे हैं. प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे 3 वर्ष होने जा रहे हैं