# जज की हत्या की कोशिश : अपराधियों को जीरो टॉलरेंस वाली सूची से विशेष छूट मिली है? अखिलेश

लखनऊ : (मानवीय सोच) पॉश इलाके में एक जज पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यूपी सरकार की तरफ से इन अपराधियों को कोई विशेष छूट मिली हुई है। जो उनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण इलाके में सरेआम माननीय न्यायाधीश जी को गाड़ी से उतारकर उनका गला दबा रहे हैं। ये कैसे अपराधी हैं, जिनसे सरकार दब रही है और सवाल ये भी है कि क्यों?

मंगलवार देर शाम डालीबाग इलाके में एक कार सवार ने जज पर हमला कर दिया। उसने पहले अपनी कार से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी और फिर उन्हें घसीटकर बाहर निकाल लिया। मारपीट करने के बाद जज की गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की। अर्दली ने उन्हें बचाया। जज की तहरीर पर बुधवार शाम हजरतगंज पुलिस ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।