जनता जैसा चाहेगी, वैसा कराएंगे विकास : सीएम योगी

लखनऊ (मानवीय सोच)  मंत्रियों ने कहा कि मंत्री समूहों के मंडल और जिलों के दौरे का जनता के बीच अच्छा संदेश गया है। जन चौपाल, दलित बस्तियों में सह भोज और रात्रि विश्राम को भी जनता ने सराहा है।

प्रदेश के 18 मंडलों का दौरा कर लौटे मंत्री समूह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता से जुड़ी समस्याओं की जमीनी हकीकत बताई। मंत्री समूह ने एक स्वर में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की तारीफ की। वहीं, जिलों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय बनाने, छुट्टा पशुओं और बिजली आपूर्ति जैसी समस्याएं भी रखी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंत्री समूहों की रिपोर्ट नोडल अधिकारियों को दी जाएगी। इसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरकार जनता की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य कराएगी।

लोकभवन में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सभी 18 मंत्री समूहों के प्रमुख, उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने मंडल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में आयोजित बैठक में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कहा, केंद्र व प्रदेश की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिल रहा है।

छुट्टा पशुओं की समस्या का कुछ हद तक समाधान हुआ है, लेकिन कुछ जिलों में इस पर जल्द काम होना चाहिए। बिजली आपूर्ति की समस्या से कुछ परेशानी हुई थी। सरकार की ओर से निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा, एससी-एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए  कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

जनता में अच्छा संदेश गया
मंत्रियों ने कहा कि मंत्री समूहों के मंडल और जिलों के दौरे का जनता के बीच अच्छा संदेश गया है। जन चौपाल, दलित बस्तियों में सह भोज और रात्रि विश्राम को भी जनता ने सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *