जनेश्वर मिश्र पार्क के पास क्या कर रहे थे युवक? पुलिस को देखते ही मच गई भगदड़

लखनऊ स्थित एक पार्क के पास कार पर बैठे कुछ युवक को पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। आधी रात को मची भगदड़ से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। पूरा मामला जनेश्वर मिश्र पार्क का है। इसी पार्क के पास कुछ युवक जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए जुटे थे। युवकों ने केक को कार के ऊपर रख रखा था। इसी दौरान गोमतीनगर विस्तार पुलिस की टीम गश्त करते हुए पहुंच गई। पुलिस कर्मियों को देख युवक घबरा कर भागने लगे। पुलिस ने भी युवकों के पीछे दौड़ लगाई और सभी को पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए वह लोग जमा हुए थे। पुलिस ने पांच बाइक और एक कार सीज की है। वहीं, युवकों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।  इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक शनिवार रात जनेश्वर मिश्र पार्क के करीब युवकों के हुड़दंग करने की सूचना आई थी। टीम मौके पर पहुंची तो करीब दस युवक नजर आए। जो कार के बोनट पर केक काट रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोस्त का जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए वह लोग आए हुए थे।