# जब चलते-चलते कार बनी आग का गोला, लोगों ने देखा तो उड़ गए होश

वाराणसी : (मानवीय सोच)  मंगलवार सुबह मिंट हाउस के पास एक चलती कार में आग लग गई। इंडिया होटल के सामने ADG ऑफिस के पास बुलन्दशहर की सीएनजी कार में चलते-चलते आग लग गई।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में इंजन की तरफ से धुआं उठना शुरू हुआ। जब कार चालक कुछ समझ पाता धूं-धूं कर जलने लगी। नदेसर मिंट हाउस से आगे आते समय होटल के करीब कार में आग लगी। ड्राइवर कार से सुरक्षित बाहर आ गया। हालांकि मौके पर तत्काल दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।