नई दिल्ली (मानवीय सोच) जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में सुरक्षा की लिहाज से ईद की नमाज अदा पर रोक के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय आधिकारियों की ओर से कुछ इलाकों में ईद की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की कड़ी निंदा की है।
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास से फोन पर बात की। शरीफ ने पीओके को रानीतिक और राजनयिक समर्थन जारी रखने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबंद्धता को दोहराया।
श्रीनगर में प्रबंधन समिति के प्रशासन की शर्तों को मानने से इनकार करने के बाद अधिकारियों ने शहर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी थी। प्रशासन ने प्रबंधन समिति से सुबह सात बजे से पहले नमाज अदा करने और 14वीं सदी की मस्जिद में नमाज के दौरान तथा उसके बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में लिखित शपथ पत्र मांगा था।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में सबसे अधिक करीब 80,000 लोग हजरतबल दरगाह में एकत्रित हुए थे। बारिश के बीच मस्जिद परिसर के अंदर और उससे सटे खुले मैदान में उन्होंने नमाज अदा की।