# जयपुर में कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला ; राजस्थान का मौसम बदल चुका है

राजस्थान : (मानवीय सोच) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के जयपुर के दादिया में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि “राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है 

गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में अपनी सार्वजनिक रैली के स्थल पर एकत्रित लोगों का अभिवादन किया.पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करने से पहले जयपुर के धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित किया. आज जयपुर में पीएम मोदी के मंच पर राजस्थान के कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद हैं. वहीं इस मंच का संचालन राजसमंद सांसद दीया कुमारी और राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर कर रही हैं.