# जयपुर में बड़ी कार्रवाई, गणपति प्लाजा के निजी लॉकर्स में काला धन की तलाश

राजस्थान : (मानवीय सोच) विधानसभा चुनाव से पहले यहां की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई चल रही है. शुक्रवार 10 नवंबर की सुबह आईटी के अधिकारी गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने उन अति संवेदनशील लॉकर्स को तोड़ने में जुड़े हुए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर काला धन जमा होने की जानकारी मिली है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और उन्हीं की निगरानी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है

पिछले महीने भी जब कुछ लॉकर्स को खोला गया था तो उसमें सवा करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद हुआ था. ये कैश इतनी बड़ी मात्रा में था कि उसे गिनने के लिए मशीनें तक मंगवानी पड़ी थीं. आज भी ऐसा ही कुछ बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पिछले कई घंटों से आईटी के अधिकारी लॉकरों को तोड़कर उनकी छानबीन करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.13 अक्टूबर को भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पेपर लीक के मामले के सफेदपोशों की काली कमाई होने की बात कही थी.