# जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ (मानवीय सोच) जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। डीसीपी नॉर्थ की क्राइम ब्रांच व मड़ियांव थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर गिरोह का राजफाश किया है।

आरोपी दिल्ली और कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने इनके पास से तीन लाख के जाली नोट बरामद किए गए। ये लोग 20 हजार रुपये में एक लाख रुपये के जाली नोट देते थे। इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, हिमाचल, गुजरात और पश्चिम बंगाल में नेटवर्क फैला रखा है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली व बाराबंकी निवासी दो शख्स गिरोह के सरगना हैं। गिरोह का दिल्ली वाला सरगना पांच साल पहले इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है।