जिस्म की भूख मिटाने पति की दुश्मन बन गई पत्नी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में अवैध प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी रीना बंजारा की भूमिका सामने आई है। जिसने अपने प्रेमी दिनेश बंजारा और उसके सहयोगी बद्रीलाल के साथ मिलकर अपने पति छगनलाल की हत्या करवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी, प्रेमी और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 5 सितम्बर 2024 को सूचना मिली थी कि मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा सड़क पर एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान भीलाखेड़ा निवासी छगनलाल पुत्र गोरू बंजारा के रूप में की और उसे सीएचसी डूंगला की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पिता गोरू बंजारा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी हत्या की योजना मृतक की पत्नी रीना और उसके साथियों द्वारा बनाई गई थी।