राजस्थान (मानवीय सोच) विधान सभा चुनाव के लिए कम समय बचा है. इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी में कलह से आलाकमान परेशान हैं. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान में बैठक बुलाई.
वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
बीजेपी की इस बैठक में वसुंधरा राजे , सतीश पुनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौर, अर्जुन राम मेघवाल और अरुण सिंह समेत राजस्थान के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
गुटबाजी शुरू
बता दें कि राजस्थान में 2023 के अंत में चुनाव होने है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी शुरू हो गई है. समर्थक लगातार वसुंधरा को मुख्यमंत्री कैंडिडेट बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पार्टी के एक तबके का मानना है कि संसदीय बोर्ड सीएम का चेहरा तय करेगा.
दिए गए आवश्यक निर्देश
ऐसे में दिल्ली स्थित पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर बैठक बुलाई गई थी. बताया जा रहा है कि इसमें संगठन की मजबूती को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा गए हैं.