सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों को जौनपुर की रश्मि यादव की इंस्पिरेशनल कहानी को जरूर जानना चाहिए. एक मध्यम वर्गी परिवार में पली बढ़ीं रश्मि ने कैसे अपनी मेहनत से सपने को साकार किया, यह जानकर हर युवा के अंदर जोश भर जाएगा. बता दें कि रश्मि ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार पीसीएस एग्जाम को पास किया है. पहली बार उन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए चुना गया, जबकि दूसरी बार वह एसडीएम बनीं. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं
कि इस कामयाबी को पाने के लिए उन्होंने क्या रणनीति अपनाई थी. रश्मि बताती हैं कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई नाना-नानी के घर पर रहकर की है. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर यहां बीएसी और एमएसएसी की पढ़ाई की. रश्मि आगे बताती हैं कि इस दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज के बारे में सोचा और साल 2018 में दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन ले लिया. फिर कुछ समय बाद वह इलाहाबाद में सेल्फ स्टडी के जरिए पीसीएस की तैयारी में जुट गईं. रश्मि ने बताया कि उनके मामा भी ADM के पद पर हैं. उन्होंने मेंस एग्जाम का पेपर कैसे लिखना है, इसके बारे में मदद की. हालांकि जब इतनी तैयारी के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी तो उन्हें निराशा भी झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
