# ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग

वाराणसी  : (मानवीय सोच)  ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे का आज 7वां दिन है. इस बीच अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने ज्ञानवापी के मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग के लिए जिला जज की अदालत में अपील की है. इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे हो रहा है. सर्वे की टीम या किसी भी अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. इसके बाद भी सोशल मीडिया, अखबार, चैनल लगातार खबरें चला रहे

मुस्लिम पक्ष की ओर से इन खबरों को भ्रामक बताया गया है और कहा गया है कि इससे जनमानस पर गलत प्रभाव पड़ेगा. इसलिए इस तरह के समाचारों प्रकाशित होने से प्रसारित होने से रोका जाए इससे पहले मंगलवार को कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने खास बातचीत में बताया कि जितने भी दावे इस समय मीडिया रिपोर्ट में मंदिर को लेकर किया जा रहे हैं, वह कमीशन की कार्यवाही के वक्त की तस्वीरें और वीडियोज हैं. अभी हो रही ASI सर्वे कमीशन की कोई भी रिपोर्ट बाहर नहीं आ सकती, क्योंकि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है.