नई दिल्ली (मानवीय सोच) ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद सुनवाई चार जुलाई तक टल गई है। फोटो और वीडियो के बारे में अदालत दिशा निर्देश तय करेगी और उसके बाद दोनों पक्षों को सर्वे की रिपोर्ट दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि आज शाम ही इस पर फैसला हो सकता है। अदालत के अनुसार इस पर आई आपत्तियों को देखते हुए फिलहाल इस पर आदेश आएगा। जून में गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए सुनवाई जुलाई तक टली है। चार जुलाई को भी विपक्ष अपनी बहस जारी रखेगा। आज केवल 13 से 39 पैरा तक ही बहस हो सकी है।
इससे पहले वाराणसी में दो अदालतों में सुनवाई पूरी हो गई है। जिला जज और सिविल जज की फास्ट ट्रैक कोर्ट में दो अलग-अलग मुकदमों में पक्षकार अपना पक्ष रखा। वहीं कोर्ट आज पक्षकारों को सर्वे फुटेज सौंप सकती है। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुके हैं। पार्टियां समीकरण साधने में जुटी हैं। जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है। इस दौरान अखिलेश यादव मौजूद रहे।
मुस्लिमों का प्रवेश रोकने पर भी सुनवाई आठ जुलाई तक टली
ज्ञानवापी में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोकने और हिन्दुओं का पूजा का अधिकार देने के मामले में दायर याचिका पर भी सुनवाई टल गई है। अब इस याचिका पर भी सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद 8 जुलाई को होगी। किरण सिंह बिसेन की याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहले सोमवार की सुबह सुनवाई हुई। अदालत ने पहले शाम 4 बजे तक के लिए मामले को टाल दिया। चार बजे अदालत फिर बैठी और आठ जुलाई तक सुनवाई टाल दी गई।