# ज्योति मौर्य के खिलाफ तेज हुई जांच : 32 पन्ने की डायरी, 33 करोड़ का लेनदेन

लखनऊ : (मानवीय सोच) पति से विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच तेज हो गई है जांच कमेटी ने ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. इसमें कमेटी ने आलोक को साक्ष्य के साथ बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि पहले अलग-अलग फिर दोनों को सामने बैठाकर जांच और पूछताछ की जा सकती है

जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य के 6 अलग-अलग बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. उन पर पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है. आलोक मौर्य की ओर से दी गई शिकायत में 32 पन्ने की डायरी भी शामलि है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जांच कमेटी को सौंपे हैं.