(मानवीय सोच) : टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सरकार को इस तरह से परेशान कर दिया कि प्याज की कीमतों में मामूली उछाल आते ही पूरी तरह से सजग दिख रही है. अभी शनिवार को ही केंद्र सरकार ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाने का एलान किया था. सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी में 40 प्रतिशत तक इजाफा किया है.
इसका मतलब ये है कि यहां के प्याज को विदेश में बेचने पर 40 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा और आज बफर स्टॉक से जारी होने वाले प्याज की मात्रा को बढ़ा दिया है. अब सरकार ने बफर स्टॉक को 3 LMT की बजाय 5 LMT करने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा सरकार सोमवार से NCCF के जरिए प्याज की बिक्री करेगी. सरकार रियायती दर पर 25 रुपये किलो प्याज की बिक्री करेगी. अभी मार्केट में प्याज के दाम 40-50 रुपये प्रति किलो पर हैं.