(मानवीय सोच) : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास जीत से आगाज करने का शानदार मौका था, लेकिन उसने यह गंवा दिया. सीरीज का पहला मैच तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज को 149 रनों पर समेट दिया था.
इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम के पास यह मैच जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन अपनी ही एक गलती के कारण टीम ने यह मैच गंवा दिया. दरअसल, 150 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बना लिए थे.