(मानवीय सोच) : टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या के मामले में साकेत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को हत्या के मामले में दोषी करार दिया है. सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह ऑफिस से घर लौट रही थीं.
पुलिस ने उसकी हत्या का कारण डकैती बताया था और आरोपियों पर कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध रोकथाम अधिनियम (मकोका) लगाया था. हत्या के इस मामले में मार्च 2009 में पांच आरोपी रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया था, तब से वे लोग हिरासत में हैं. पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया था