नई दिल्ली: जाने-माने टीवी और फिल्म अभिनेता राहुल सिंह एक बार फिर स्टार भारत पर ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’, एंड टीवी पर ‘शादी के सियापे’, सब टीवी पर ‘तेरा क्या होगा आलिया’ से चर्चा में हैं। घर-घर में मशहूर हो चुके राहुल सिंह सब टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने नए टीवी शो ‘शुभ लाभ’ से दर्शकों की वाहवाही लूट रहे हैं.
सीरियस होकर कॉमेडी कर रहे हैं
राहुल ने बताया कि यह एक अलग तरह का किरदार है जिसमें मैं गंभीर होते हुए भी दर्शकों को हंसा रहा हूं, मैं दामाद की अहम भूमिका में हूं जो आईएएस बनने की तैयारी कर रहा है लेकिन उसका ध्यान अपनी तैयारी पर नहीं बल्कि अपनी तैयारी पर केंद्रित है। लड़कियों के साथ फ्लर्ट करना। वह इधर-उधर की बातों पर ज्यादा रहता है, जबकि उसकी पत्नी उसके बारे में बहुत गंभीर है, राहुल ने बताया कि हालांकि मैंने ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ में दामाद का किरदार भी निभाया था लेकिन यह किरदार काफी अलग है। .
https://www.youtube.com/watch?v=CGzf3RVZ-io
फैमिली कॉमेडी ड्रामा
‘शुभ-लाभ’ के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह एक बहुत ही प्यारा फैमिली ड्रामा है जिसमें दर्शकों को हर तरह के शेड्स देखने को मिलेंगे. लंबे समय बाद टीवी पर ऐसा शो आ रहा है राहुल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि अब तक मैं दर्शकों को हंसाता रहा हूं लेकिन इस बार दर्शक मुझे गंभीर और मिले जुले गुस्से में देख पाएंगे. कॉमेडी।
इस तरह के पात्रों का चयन करें
राहुल ने बताया कि आगे भी वेब सीरीज और फिल्में करने की दिल से इच्छा है, कई जगह से ऑफर भी आ रहे हैं, लेकिन मैं हमेशा किरदार को लेकर काफी सचेत रहता हूं, किरदार से संतुष्ट होने के बाद ही मैं उस प्रोजेक्ट के लिए हां कहता हूं. राहुल ने बताया कि टीवी का दायरा कभी खत्म नहीं होने वाला है, ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से युवाओं का रवैया उस दिशा में चला गया है लेकिन आज भी टीवी के दर्शक स्थिर हैं. एक कलाकार के रूप में किसी भी माध्यम पर हिट होता है और दर्शक आपको पसंद कर रहे हैं, तो ओटीटी के आगमन के साथ, आपके लिए कोई सीमा नहीं है।
संगीत चैनल शुरू हुआ
राहुल ने नए कलाकारों के लिए हिट हॉट म्यूजिक चैनल भी शुरू किया है, जहां वह एक कलाकार के रूप में नई प्रतिभाओं को अवसर दे रहे हैं। राहुल ने अपने सफर को याद करते हुए कहा कि जब मैं मुंबई आया तो टैलेंटेड होने के बाद भी यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. मैं नहीं चाहता कि किसी प्रतिभाशाली कलाकार को इस संघर्ष का सामना करना पड़े।
Source- Agency News