ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए मोहम्मद सिराज को क्यों नजरअंदाज किया गया? जानिए सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक का कहर बरपाया, लेकिन इस दमदार खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए चुना गया. दस्ते में शामिल नहीं है।

आपने सिराज को क्यों नजरअंदाज किया?

मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं दी गई, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक काफी निराश हैं, अब सवाल यह उठता है कि जब सिराज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, तो उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए उनकी उपेक्षा क्यों की। गया। इसकी वजह टीम सेलेक्शन में ही देखने को मिलेगी।

 

इन खिलाड़ियों ने काटा सिराज का पत्ता

जब टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह विशेषज्ञ तेज गेंदबाज थे। बुमराह) पर भरोसा किया। इसी वजह से मोहम्मद सिराज का पत्ता काटा गया।


मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

सिराज का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर

मोहम्मद सिराज ने अब तक केवल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.33 के औसत और 12.33 के इकॉनमी रेट से केवल 3 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 1/45 था, जो उन्होंने 24 दिसंबर 2017 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था।

सिराज का आईपीएल करियर

मोहम्मद सिराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मेगा टी20 लीग के 42 मैचों में 28.33 के औसत और 8.77 के इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/32 था। नटराजन फिलहाल विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा हैं, लेकिन वह साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल चुके हैं।

वरिष्ठों पर अधिक भरोसा

टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में मोहम्मद शमी ने 12 मैचों में 12 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं, और भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 21 मैचों में 63 विकेट लिए हैं, इन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण मोहम्मद सिराज नहीं थे। टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया।

 

कम अनुभव सिराज के लिए मुसीबत बन जाता है

ऐसा नहीं है कि मोहम्मद सिराज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ी छाप नहीं छोड़ सकते, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह, शमी और भुवनेश्वर जैसे अधिक अनुभवी तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है. बेहतर समझा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

कोच: रवि शास्त्री।

मेंटर: एमएस धोनी।

Source-agency News

Scroll to Top