स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं लंबे समय से गैरहाजिर रहे 15 चिकित्सक सीधे बर्खास्त होंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) को दिए हैं। इनमें से एक चिकित्सक पूर्व से निलंबित चल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जा जाएगी।
गैर हाजिर चिकित्सकों में इन चिकित्सकों में आगरा के डॉ. विवेक शाक्य, जालौन की डॉ. नीता वर्मा, इटावा के डॉ. समीर गुप्ता, अलीगढ़ के डॉ. अंकुर जैन, अंबेडकर नगर के डॉ. शाहीन खान, गोरखपुर के डॉ. ब्रिटिका प्रकाश, कुशीनगर के डॉ. आकृति, बांदा के मोहम्मद कासिफ सिद्दीकी, प्रयागराज के डॉ. नेहा जायसवाल, हरदोई के डॉ. उपेंद्र सिंह, सीतापुर के डॉ. रोहित ऐलानी व डॉ. आशीष रंजन और गोंडा के डॉ. सोनल आनंद शामिल हैं। साथ ही महाराजगंज में सीएचसी पर तैनात डॉ. अरशद जमाल की लगातार अनुपस्थिति के चलते पूर्व में हुए निलंबित और अब मंडलीय अपर निदेशक, गोरखपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त किए जाने के निर्देश भी प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) को दे दिए गए हैं।
