# डीएम और एसएसपी ने सेंट्रल जेल में किया औचक निरीक्षण

बरेली : (मानवीय सोच) डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बृहस्पतिवार को सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया। डीएम और एसएसपी दोपहर के समय अचानक जेल पहुंचे, जिससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई। दोनों अधिकारियों ने बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों के रजिस्ट्रर की एंट्री देखी। 

डीएम-एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा एवं बंदियों के वेलफेयर आदि के संबंध में जानकारी ली। जेल की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बंदी बैरकों, चिकित्सालय, विद्यालय, किचन आदि का निरीक्षण भी किया गया और जेल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।