(मानवीय सोच) : आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. पूजा ने खूबसूरती का ऐसा जादू चलाया कि आम जनता ही नहीं, सनी देओल की ‘गदर 2’ भी उन पर फिदा हो गई. सनी देओल की गदर 2 पिछले 2 हफ्ते से बंपर कमाई कर रही थी, लेकिन अब तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो सकती है. इसकी वजह है आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2, जिसने ओपनिंग डे पर ही गदर 2 की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
सनी देओल की गदर 2 को चुनौती देते हुए ड्रीमगर्ल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म के बजट और जॉनर के हिसाब से कमाई काफी अच्छी मानी जा रही है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीमगर्ल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 9.70 करोड़ की कमाई की है. बालाजी फिल्म्स के बैनर तले बनी आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2 की कमाई का यह आंकड़ा वीकेंड पर अच्छा उछाल ला सकता है. निर्देशक राज शांडियाल ड्रीमगर्ल 2 ने पहले ही दिन अनिल शर्मा की गदर 2 को बड़ी चुनौती दी.