कनाडा : (मानवीय सोच) तनाव के बीच भारत ने लगभग महीने भर बाद कनाडा में एक बार फिर कई श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं शुरू कर दी हैं. जिन श्रेणियों में वीजा सेवाएं शुरू की गई हैं उनमें, प्रवेश वीजा बिजनेस वीजा मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल हैं. ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी.
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को कहा, भारत 26 अक्टूबर से कनाडा में वीजा सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करेगा, जिसे राजनयिक विवाद के कारण बीते महीने बंद कर दी गई थी. उच्चायोग ने कहा, प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी. उच्चायोग ने बयान में आगे कहा, ‘हालात के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे, जैसा होगा, सूचित किया जाएगा.’