# तेलंगाना में सोनिया बोलीं- सरकार बनी तो सिलेंडर ₹500 में

हैदराबाद : (मानवीय सोच)  कांग्रेस ने रविवार यानी 17 सितंबर को तेलंगाना को 5 गारंटियां दीं। हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- राज्य में हमारी सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। साथ ही महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य की जितनी बेसहारा महिलाएं है, विधवा, दिव्यांग, आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाएं है उन्हें 4 हजार महीने की पेंशन दी जाएगी। राज्य के हर शख्स को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।सोनिया गांधी के अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जनसभा को संबोधित किया। अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाया।

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केसीआर वोट लेने के लिए झूठ बोलते हैं। पीएम मोदी ने चुनाव से पहले सबसे खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, क्या आपके खाते में रुपए आए।