लखनऊ : (मानवीय सोच) लोकसभा चुनाव में दलित मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा के क्षेत्रवार दलित सम्मेलन मंगलवार से शुरू होने जा रहे हैं। 17 अक्तूबर को पश्चिम क्षेत्र के हापुड़ में होने वाले सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संबोधित करेंगे। पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने के लिए सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में दलित सम्मेलन करने की योजना बनाई है। इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो हजार दलित प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। खासतौर पर दलित वर्ग के डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, वकील, शिक्षाविद् सहित अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है।
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने बताया कि हापुड़ में होने वाले सम्मेलन में दलित वर्ग के विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 19 अक्तूबर को अलीगढ़ में ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन होगा। 28 अक्तूबर को कानपुर और 30 अक्तूबर को प्रयागराज, दो नवंबर को लखनऊ में अवध क्षेत्र और तीन नवंबर को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र का दलित सम्मेलन होगा।