# दिल्ली में G20 समिट के बीच वाराणसी में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली : (मानवीय सोच) देश की राजधानी दिल्ली में इस समय जी20 समिट चल रहा जिसमें दुनिया भर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच राजधानी से करीब 850 किलोमीटर दूर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एयरपोर्ट अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई

धमकी मिलने के बाद आनन फानन में CISF ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सघन चेकिंग शुरू कर दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने धमकी वाले कॉल की सूचना संबंधित फूलपुर थाने को भी दी. इसके बाद  पुलिस कॉल ट्रेस करते हुए भदोही पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.