बरेली : (मानवीय सोच) दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए रेलवे लगातार त्योहार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। त्योहारों के दौरान अलग-अलग तारीखों में बरेली से होकर 26 त्योहार स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। इनमें से चार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा बुधवार को ही की गई है। इन 26 में से 10 ट्रेन ऐसी हैं, जिनमें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा।
अप-डाउन की इन ट्रेनों में ज्यादा बुकिंग
ट्रेन संचालन की तारीख
04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस- 16, 23, 30 नवंबर को।
04645 बरौनी-जम्मूमवी एक्सप्रेस- तीन, 10, 17, 24 नवंबर, एक दिसंबर को।
04678 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस- 15, 22, 29 नवंबर को।
04677 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस- नौ, 16, 23, 30 नवंबर को।
04518 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस- दो, नौ, 16, 23, 30 नवंबर को।
04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस- 3, 10, 17, 24 नवंबर, 1 दिसंबर को।
ट्रेन संचालन की तारीख
04530 बठिंडा-बनारस एक्सप्रेस- पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26, 29 नवंबर को।
04529 बनारस-बठिंडा एक्सप्रेस- नौ, 13, 16, 20, 23, 27, 30 नवंबर को।
09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट- आठ, 15, 22 और 29 नवंबर को।
09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट- नौ, 16, 23 और 30 नवंबर को।